बहा हारून
सस्टेनेबल बने रहने की दिशा में उठाए गए उत्कृष्ट कदमों के लिए यूएई की ओर से दिए जाने वाले अपनी तरह के पहले ग्लोबल अवॉर्ड ज़ाएद सस्टेनेबिलिटी प्राइज़ ने 'क्लाइमेट ऐक्शन' नामक एक विशेष कैटेगरी लॉन्च की है। इस नई कैटेगरी का मकसद जलवायु परिवर्तन की समस्या को हल करने वाले और हमारी पृथ्वी के कुदरती संसाधनों की सुरक्षा के लिए बनाए गए इनोवेटिव समाधानों को पहचान दिलाना और उन्हें बढ़ावा देना है।
'क्लाइमेट ऐक्शन' कैटेगरी को यूएई के 'यीअर ऑफ़ सस्टेनेबिलिटी' के दौर में लॉन्च किया गया है, जो यूएई की राष्ट्रीय रणनीति के अनुरूप देश भर में सस्टेनेबल विकास को गति देने के मकसद से शुरू की गई एक राष्ट्रीय पहल है। यह लॉन्च संयुक्त राष्ट्र में शामिल पक्षों के 28वें जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP28) से भी पहले किया गया है, जो इस साल यूएई में बाद में आयोजित किया जाएगा।
यूएई के उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री, ज़ाएद सस्टेनेबिलिटी प्राइज़ के डायरेक्टर जनरल और COP28 के मनोनीत अध्यक्ष महामहिम डॉ. सुल्तान अहमद अल जाबेर ने कहा : “चूँकि यूएई अभी 'यीअर ऑफ़ सस्टेनेबिलिटी' के दौर से गुज़र रहा है और हम COP28 के आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं, इसलिए अब पृथ्वी और लोगों को जलवायु परिवर्तन से सुरक्षित रखने के लिए तैयार किए जा रहे इनोवेटिव समाधानों को पहचान दिलाना और उनका समर्थन करना हमारे लिए पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी हो गया है। UAE 'COP ऑफ़ ऐक्शन' डिलीवर करने के लिए प्रतिबद्ध है – यह एक समाधान-केंद्रित COP होगा, जो समावेशी सस्टेनेबल विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ ऐसी नीतियों को अपनाने की गति बढ़ाएगा, जो समस्याओं को कम करने, जलवायु को अनुकूल बनाने, क्लाइमेट फ़ाइनेंस और जलवायु के कारण होने वाली हानि और नुकसान जैसे मुद्दों को संबोधित करेगा। ज़ाएद सस्टेनेबिलिटी प्राइज़ की नई 'क्लाइमेट ऐक्शन' कैटेगरी पेरिस समझौते को जीवित रखने और ग्लोबल वॉर्मिंग को 1.5 डिग्री सेल्सियस से कम रखने के लिए तैयार और तैनात किए जाने वाले समाधानों का समर्थन करके इस प्रतिबद्धता को मज़बूती देगा, क्योंकि आज दुनिया को इन्हीं समाधानों की ज़रूरत है।”
महामहिम अल जाबेर ने आगे कहा, “आज के दशक में ठोस कदमों की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है, जिसे देखकर लगता है 'क्लाइमेट ऐक्शन' कैटेगरी प्राइज़ के आधिकारिक अनुदेश में शामिल की गई एक उल्लेखनीय चीज़ है और हमें दुनिया भर से आने वाले सबमिशन का इंतज़ार रहेगा। हमें जलवायु परिवर्तन के संबंध में किए गए वादों को ठोस कदमों में बदलने के लिए ज़रूरी इनोवेटिव समाधानों को बढ़ावा देने और उन्हें पुरस्कृत करने पर गर्व है, जो हमारी पृथ्वी और समुदायों को मूर्त, समावेशी और स्थायी प्रगति की राह पर आगे बढ़ा सकते हैं।”
ज़ाएद सस्टेनेबिलिटी प्राइज़ की स्थापना साल 2008 में यूएई के संस्थापक स्वर्गीय शेख ज़ाएद बिन सुल्तान अल नहयान की स्थिरता और मानवतावादी विरासत को श्रद्धांजली देने के इरादे से से की गई थी। यह प्राइज़ ऐसे संगठनों और हाई स्कूलों को पहचान दिलाता है, जो स्वास्थ्य, भोजन, ऊर्जा, जल, ग्लोबल हाई स्कूल और अब क्लाइमेट ऐक्शन जैसी कैटेगरी में असरदार और प्रेरक इनोवेशन कर रहे हैं।
नई 'क्लाइमेट ऐक्शन' कैटेगरी से प्राइज़ की पहुँच का दायरा और उसका असर और भी ज़्यादा बढ़ जाएगा, क्योंकि इसके तहत कुदरती पर्यावरण को सुरक्षित रखने और बेहतर बनाने वाले समाधानों को इनाम दिया जाएगा और साथ ही जलवायु परिवर्तन की अत्यावश्यक चुनौती से निपटने के रास्ते ढूँढ़े जा सकेंगे। इसमें जलवायु को अनुकूल बनाने, उबरने की क्षमता का निर्माण करने और पर्यावरण से जुड़े समाधानों को बढ़ावा देने वाले संगठन शामिल हैं। छोटे और मध्यम आकार के एंटरप्राइज़ (SME) और निर्लाभ संगठन (NPO) 'क्लाइमेट ऐक्शन' कैटेगरी के तहत आवेदन करने के लिए योग्य हैं।
ज़ाएद सस्टेनेबिलिटी प्राइज़ का स्वास्थ्य, भोजन, ऊर्जा और जल से जुड़े सस्टेनेबल समाधानों को सशक्त बनाकर लोगों का जीवन बदलने का 15 साल का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। जैसे-जैसे जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए दुनिया की कोशिशें बढ़ती जा रही हैं, वैसे-वैसे अब अपनी विशेष 'क्लाइमेट ऐक्शन' कैटेगरी के ज़रिए यह प्राइज़ पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं से निपटने वाले इनोवेटिव समाधानों को बढ़ावा देने और समुदायों में जलवायु के असर से उबरने की क्षमता पैदा करने में मदद करेगा।
ज़ाएद सस्टेनेबिलिटी प्राइज़ सस्टेनेबल विकास को बढ़ावा देने वाला ग्लोबल प्लैटफ़ॉर्म बन चुका है, जिसमें दुनिया के कोन-कोने से विजेता और फ़ाइनलिस्ट चुने जाते हैं। आज इस प्राइज़ को पूरी दुनिया पर सकारात्मक असर डालते हुए 15 साल हो चुके हैं और इसकी बदौलत दुनिया भर के 378 मिलियन लोगों को इस प्राइज़ के 106 विजेताओं के समाधानों का फ़ायदा मिल रहा है।
इसके तहत स्वास्थ्य, भोजन, ऊर्जा, जल और 'क्लाइमेट ऐक्शन' कैटेगरी के हर विजेता को 6,00,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार दिया जाता है। ग्लोबल हाई स्कूल कैटेगरी को दुनिया भर के छह प्रांतों में बाँटा गया है, जहाँ हर स्कूल अपना प्रोजेक्ट शुरू करने या उसका विस्तार करने के लिए 1,00,000 अमेरिकी डॉलर तक की राशि क्लेम कर सकता है।
उम्मीद है कि 'क्लाइमेट ऐक्शन' कैटेगरी के लॉन्च के चलते हमारे पास दुनिया भर से कई तरह के सबमिशन आएँगे। ज़ाएद सस्टेनेबिलिटी प्राइज़ के लिए निर्लाभ संगठनों और छोटे व मध्यम आकार के एंटरप्राइज़ आज से लेकर 23 मई 2023 तक अपनी प्रविष्टियाँ भेज सकते हैं। विजेताओं की घोषणा आबू धाबी में होने वाले पुरस्कार समारोह के दौरान की जाएगी।
बहा हारून